साइबर आतंकवाद बड़ा खतरा, राजनाथ ने दी यह सलाह...

सोमवार, 9 अक्टूबर 2017 (13:33 IST)
चेन्नई। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथसिंह ने सोमवार को साइबर आतंकवाद को एक और गंभीर आतंकवादी खतरा बताते हुए कहा कि इससे निपटने के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में विशेष इकाई का गठन किया जाएगा।
 
सिंह ने कहा कि साइबर आतंकवाद से आज दुनिया के कई देश जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे निपटने के लिए सीआईएसएफ में विशेष इकाई का गठन किया जाएगा जो नियमित ऑडिट और क्षमता बढ़ाने का काम करेगी।
 
सिंह यहां से 75 किलोमीटर दूर अराक्कोनम में सीआईएसएफ प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षुओं की पासिंग आउट परेड के निरीक्षण के बाद समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सीआईएसएफ महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण देने वाला पहला सुरक्षा बल बन जाएगा।
 
साइबर आतंकवाद की चर्चा करते हुए सिंह ने कहा कि साइबर आतंकवादी महत्वपूर्ण संस्थानों, भवनों और प्रतिष्ठानों पर हमला करने के उद्देश्य से डिजिटल ट्रैक का उपयोग कर रहे हैं।
 
उन्होंने सीआईएसएफ के आधुनिकीकरण पर बल देते हुए कहा कि इसे साइबर आतंकवाद की किसी भी घटना का सामना करने के लिए खुद को तैयार कर लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि सीआईएसएफ में एक विशेष विंग होना चाहिए जो साइबर आतंकवाद से निपटने के लिए नियमित साइबर सुरक्षा ऑडिट क्षमताएं बढ़ाने में सक्षम हो। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी