22 साल के रामगोपाल की 3 महीने पहले हुई थी लव मैरिज
पूरे शरीर में मिले 35 छर्रे, पैर समेत शरीर में कई घाव
दुर्गा विसर्जन जुलूस में हुई हिंसा में बेरहमी से हत्या
Ramgopal Mishra murder in Bahraich: उत्तर प्रदेश के बहराइच में हुई हिंसा के दौरान मारे गए रामगोपाल मिश्रा को सिर्फ गोली ही नहीं मारी गई, बल्कि हत्यारों ने उनके साथ भयावह बर्बरता की। उनका गला धारदार हथियार से काटा गया। उनके हाथ पैर के नाखूनों को प्लायर से उखाड़ दिया गया।
बता दें कि रामगोपाल मिश्रा के शव पर गोलियों के 35 छर्रे मिले हैं। जबकि पैरों पर धारदार हथियार के गहरे घाव मिले हैं। अंतिम संस्कार के पहले जब उनके भाई हरि मिलन मिश्रा शव को स्नान करा रहे थे, उस दौरान उन्हें रामगोपाल मिश्रा के साथ हुई बर्बरता के भयावह निशान नजर आए।
धारदार हथियार से काटा : हरि मिलन मिश्रा ने बताया कि उनके भाई के गले पर 3 गोलियां मारी गईं। सीने पर गोलियों के 6 निशान थे। गर्दन को एक जगह किसी धारदार हथियार से काटा गया था। चेहरे के कुछ हिस्से पर तलवारों के निशान थे। रामगोपाल के पैरों पर भी तलवार चलाई गई थी।
क्या बोलीं मां और पत्नी : रामगोपाल मिश्रा के परिवार ने योगी सरकार न्याय की गुहार लगाते हुए खून के बदले खून की मांग की है। करीब तीन महीने पहले रामगोपाल की शादी हुई थी। उन्होंने पत्नी रोली मिश्रा से लव मैरिज की थी। मीडिया में पत्नी रोली मिश्रा के बयान बता रहे हैं कि उनके पति को जानवरों की तरह मारा गया। रोली मिश्रा चाहती हैं कि उनके पति के कातिलों को भी ठीक इसी तरह मारा जाए। रामगोपाल की मां अपने बेटे की हालत देखकर बदहवास हैं। रिपोर्ट में स्थानीय लोगों ने दावा किया है कि अगर पुलिस तलाशी ले तो घटनास्थल के आसपास के कई घरों में AK 47 बरामद हो सकती है।
16 संदिग्धों को हिरासत में : बहराइच की पुलिस अधीक्षक IPS वृंदा शुक्ला के मुताबिक जिस घर से गोली चलाई गई है, उसके मालिक का नाम सलमान है। इस घटना में फिलहाल 16 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। रामगोपाल मिश्रा की हत्या जिस जुलूस में हुई, उसके साथ पुलिस बल चल रहा था। जिस महराजगंज इलाके में यह विवाद हुआ, वह मुस्लिम बहुल है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपद्रवियों से सख्ती से निबटने के साथ ही इस पूरे मामले में कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं। Edited by Navin Rangiyal