रिजर्व बैंक ने बुधवार को मौद्रिक नीति की घोषणा करते हुए रेपो दर 0.25 प्रतिशत बढ़ाकर 6.25 प्रतिशत करने का ऐलान किया। रिवर्स रेपो दर भी 0.25 फीसदी बढ़ाई गई है। मोदी राज के चार साल में पहली बार रिजर्व बैंक ने ब्याज दर में वृद्धि की है। इस फैसले से आम आदमी को बड़ा झटका लगेगा। अब होम और कार लोन की EMI में भी बढ़ोत्तरी हो सकती है।