नई दिल्ली। अखिल भारतीय स्तर पर बिजली की मांग या एक दिन में सबसे अधिक आपूर्ति शुक्रवार को 2,07,111 मेगावॉट के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। देश के ज्यादातर राज्यों में बढ़ते तापमान के साथ बिजली की मांग में भारी वृद्धि हुई है।
बिजली मंत्रालय ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा कि बिजली की अखिल भारतीय मांग शुक्रवार को दोपहर 14:50 बजे तक 2,07,111 मेगावॉट तक पहुंच गई, जो अब तक का सबसे उच्च स्तर है। इससे पहले, बृहस्पतिवार को बिजली की मांग 2,04,650 मेगावॉट के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची थी।
वहीं मंगलवार को बिजली की मांग 2,01,060 मेगावॉट के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। इसने पिछले साल के 2,00,530 मेगावॉट के रिकॉर्ड को तोड़ा था। यह रिकॉर्ड 7 जुलाई, 2021 को दर्ज हुआ था।
कोयला उत्पादन 27 फीसदी बढ़ा : देश के बिजलीघरों में कोयले की बढ़ती मांग के बीच सार्वजानिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड का उत्पादन अप्रैल में अबतक 27 प्रतिशत बढ़ा है। सूत्रों ने बताया कि कोल इंडिया ने 28 अप्रैल, 2022 तक 4.96 करोड़ टन कोयला का उत्पादन किया है। पूरे माह के दौरान 5.3 करोड़ टन कोयले के उत्पादन की उम्मीद है।
पिछले कुछ साल के इसी महीने की तुलना में अप्रैल 2022 में अब तक का सबसे अच्छा कोयले का उत्पादन होने की संभावना है। अप्रैल 2021 में 4.19 करोड़ टन उत्पादन के मुकाबले चालू माह में 28 अप्रैल तक कोयले का उत्पादन 4.96 करोड़ टन पर पहुंच गया है। उसने कहा कि कोल इंडिया उत्पादन बढ़ाने के साथ रेलवे के सहयोग से बिजली संयंत्रों को अधिक ईंधन की आपूर्ति के लिए हर संभव कदम उठा रही है।
राजस्थान बिजली संकट पर जुबानी जंग : राज्य में जारी बिजली संकट को लेकर शुक्रवार को सत्तारूढ़ कांग्रेस व मुख्य विपक्षी दल भाजपा के नेताओं ने एक दूसरे पर निशाना साधा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मौजूदा संकट, राष्ट्रीय संकट है और लोग एकजुट होकर हालात बेहतर बनाने में सरकार का सहयोग करें। वहीं भाजपा ने कहा कि मुख्यमंत्री संकट के प्रबंधन की विफलता का ठीकरा केन्द्र और भाजपा पर फोड़ना चाहते हैं।
गहलोत ने ट्वीट किया कि देश के 16 राज्यों में बढ़ती गर्मी के कारण बिजली की मांग बढ़ी है और इसके अनुरूप कोयले की आपूर्ति नहीं हो रही है जिसके कारण आवश्यकतानुसार बिजली आपूर्ति संभव नहीं है। यह एक राष्ट्रीय संकट है। इसके साथ ही गहलोत ने बिजली कटौती के खिलाफ बिजलीघरों पर प्रदर्शन करने के भाजपा के फैसले पर सवाल उठाया। (भाषा/वेबदुनिया)