नई दिल्ली। कच्चे तेल की कीमतों में वैश्विक बाजार में पिछले 24 घंटे के दौरान ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं दिखा है और ज्यादातर शहरों में बुधवार सुबह पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतें भी स्थिर दिखाई दे रही हैं। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी भाव में आज ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है।
देश के महानगरों में दिल्ली में पेट्रोल 96.65 और डीजल 89.82, मुंबई में पेट्रोल 106.31 और डीजल 94.27, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 और डीजल 94.24, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 और डीजल 92.76, नोएडा में पेट्रोल 97.00 और डीजल 90.14, लखनऊ में पेट्रोल 96.57 और डीजल 89.76, पटना में पेट्रोल 107.30 और डीजल 94.09 और गाजियाबाद में पेट्रोल 96.58 और डीजल 89.75 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
राजस्थान के 2 ऐसे शहर हैं, जहां पेट्रोल और डीजल सबसे महंगा बिक रहा है। हालांकि तेल कंपनियों ने दिल्ली-मुंबई जैसे देश के चारों महानगरों में आज भी तेल कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी भाव के अनुसार राजस्थान के गंगानगर और हनुमानगढ़ जिले में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल बिक रहा है।
गंगानगर में जहां 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 113.48 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई है, वहीं डीजल 98.24 रुपए प्रति लीटर के भाव बिक रहा है। इसी तरह हनुमानगढ़ जिले में पेट्रोल का भाव 112.54 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है जबकि डीजल 97.39 रुपए लीटर के भाव बिक रहा है।
रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दामों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।