ममता बनर्जी से मिले RJD नेता तेजस्वी यादव, बोले- कांग्रेस के साथ हमारा गठबंधन केवल बिहार में

Webdunia
सोमवार, 1 मार्च 2021 (22:54 IST)
कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में धर्मनिरपेक्ष दलों के बीच एकता कायम करने का प्रयास करते हुए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भेंट की और बिहार मूल के लोगों से सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
ALSO READ: ISF से गठबंधन कर बढ़ी कांग्रेस की मुश्किल, आनंद शर्मा ने उठाए सवाल
राज्य सचिवालय में बनर्जी के साथ भेंट करके बाहर निकलने के बाद यादव ने कहा कि उनकी पार्टी की पहली प्राथमिकता पश्चिम बंगाल में भाजपा को आगे बढ़ने से रोकना है। तेजस्‍वी ने कहा कि वामदलों और कांग्रेस के साथ हमारा अलायंस केवल बिहार में है
ALSO READ: West Bengal : बंगाली अभिनेत्री श्राबंती चटर्जी भाजपा में शामिल
हालांकि उन्होंने पत्रकारों के इस सवाल का जवाब नहीं दिया कि राजद तृणमूल कांग्रेस के साथ गठजोड़ करके चुनाव लड़ेगा या नहीं। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि आगामी चुनाव ‘आदर्शों एवं मूल्यों’ को बचाने की लड़ाई होगी। तेजस्वी ने कहा कि हमारी पार्टी का रुख ममताजी को पूरा समर्थन देना है।
ALSO READ: कट मनी आरोप पर भड़के नारायणसामी, अमित शाह को दी मुकदमे की चेतावनी
उन्होंने बिहार के लोगों से बनर्जी की पार्टी के साथ खड़ा रहने की अपील की। बदले में बनर्जी ने कहा कि उनके और जेल में बंद लालू प्रसाद के मन में ‘एक-दूसरे के प्रति सम्मान’है। बनर्जी ने कहा कि  जब हम लड़ रहे हैं... यह तेजस्वी भाई भी लड़ रहे है , हम साथ-साथ हैं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख