PM नरेन्द्र मोदी की 'चादर' पर बवाल, सोशल मीडिया पर लोगों ने दी नसीहत...

गुरुवार, 3 फ़रवरी 2022 (17:01 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के ‍लिए चादर भेजने के मामले ने सोशल मीडिया पर तूल पकड़ लिया। लोगों ने नसीहत भरे अंदाज में मोदी के चादर भेजे जाने के फैसले की प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से आलोचना की है। 
 
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने अजमेर शरीफ में चादर चढ़ाने के लिए केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को चादर भेंट की। इस चादर को चिश्ती की दरगाह पर प्रधानमंत्री की ओर से चढ़ाया जाएगा। 
हनी चौहान ने लिखा- वोट फिर भी नहीं मिलेगा उनका मोदी जी। 80% पर फोकस कीजिए वही अपना है। इसी तरह स्किन डॉक्टर नामक ट्‍विटर हैंडल से लिखा गया- चिश्ती मोहम्मद गोरी की हमलावर सेनाओं के साथ आए और उनकी मदद की। 
 
मल्लिकार्जुन ने ट्‍वीट कर लिखा- हिन्दुओं को मारने वाले का सम्मान कर रहे हैं। बीएचके नामक ट्‍विटर हैंडल से लिखा- ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती ने पृथ्वीराज चौहान के खिलाफ साजिश की थी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी