बड़ी खबर, अमेरिका के बाद अब भारत के चुनावों में भी हस्तक्षेप करेगा रूस, निशाने पर होगा भारतीय मीडिया

शुक्रवार, 3 अगस्त 2018 (10:51 IST)
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के सोशल मीडिया विशेषज्ञों ने दावा किया कि भारत और ब्राजील जैसे देशों के चुनाव में हस्तक्षेप करने के लिए रूस वहां के मीडिया को निशाना बना सकता है।
 
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के ऑक्सफोर्ड इंटरनेट इंस्टीट्यूट एंड बेलियोल कॉलेज में प्राध्यापक फिलिप एन. हॉवर्ड ने सीनेट की खुफिया कमेटी की सुनवाई में यह दावा किया।
 
उन्होंने कहा कि उन देशों में हालात और अधिक खतरनाक हो सकते हैं जहां मीडिया अमेरिका की तरह पेशेवर नहीं है। अमेरिकी मीडिया खबर के सोर्स पर सबसे ज्यादा गौर करता है। ट्वीट्स आदि पर भी उसकी निर्भरता बहुत कम होती है।

होवर्ड ने कहा कि हम महत्वपूर्ण रूसी गतिविधि देख रहे हैं, इसलिए उन देशों के मीडिया संस्थानों को सीखने और विकसित होने की जरूरत है। सीनेट कमेटी ने 2016 के रूसी चुनाव में कथित रूसी हस्तक्षेप पर ध्यान केंद्रित करते हुए सोशल मीडिया मंचों पर विदेशी प्रभाव पर सुनवाई की। 
 
उल्लेखनीय है कि शीर्ष अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने दावा किया था कि रूस ने 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में हस्तक्षेप किया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी