शाहीन बाग : सुप्रीम कोर्ट ने कहा- दिल्ली का माहौल ठीक नहीं, 23 मार्च को होगी अगली सुनवाई

बुधवार, 26 फ़रवरी 2020 (11:51 IST)
नई दिल्ली। सीएए और एनसीआर के विरोध में 3 माह से भी ज्यादा समय से शाहीन बाग में चल रहे धरना-प्रदर्शन पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टल गई। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दिल्ली के हालात अभी ठीक नहीं हैं।
ALSO READ: अब जाफराबाद बना 'शाहीन बाग', CAA के खिलाफ धरने पर बैठी महिलाएं
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट कहा कि नियुक्त किए गए वार्ताकारों को सफलता नहीं मिली है। होली के बाद मामले की सुनवाई की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट 23 मार्च को मामले की सुनवाई करेगा।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दिल्ली में हिंसा को देखते हुए शाहीन बाग पर सुनवाई के लिए फिलहाल माहौल ठीक नहीं है तथा होली होने के बाद मामले की सुनवाई करेंगे।
 
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वार्ताकारों ने समाधान की पूरी कोशिश की तथा हमने प्रशासन को रोका नहीं है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी