नई दिल्ली। पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को दिल्ली कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया। इस कार्यक्रम में 1984 दंगों के आरोपी जगदीश टाइटलर पहली पंक्ति में बैठे दिखाई दिए।
कार्यक्रम में टाइटलर की मौजूदगी पर भाजपा और आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस पर निशाना साधा। दोनों पार्टियों ने कहा कि कांग्रेस की यह हरकत सिखों के जले पर नमक छिड़कने जैसी है।
केंद्रीय मंत्री और अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि “इंदिरा गांधी से लेकर राजीव गांधी और अब राहुल गांधी। टाइटलर इन सभी का दाहिना हाथ रहे हैं। यह देश के सिखों के लिए साफ संदेश है।
अकाली दल के ही एक और नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि कांग्रेस ने जानबूझकर 1984 के सिख विरोधी दंगों के आरोपी को कार्यक्रम के दौरान अगली पंक्ति में बिठाया, ताकि वह 1984 दंगों के गवाहों को डरा सके। कांग्रेस इसके जरिए यह संदेश देना चाहती है कि हाईकमान टाइटलर का समर्थन करता है। (Photo courtesy : ANI)