शिवसेना सांसद पर स्वत: कार्रवाई नहीं : सुमित्रा महाजन

शुक्रवार, 24 मार्च 2017 (18:32 IST)
नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने शुक्रवार को कहा कि शिवसेना सांसद रवीन्द्र गायकवाड़ द्वारा एयर इंडिया के एक कर्मचारी के साथ मारपीट किए जाने के मामले पर स्वत: कार्रवाई नहीं की जा सकती है हालांकि उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि किसी सांसद को किसी के साथ दुर्व्यवहार करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। 
 
ALSO READ: शिवसेना सांसद को महंगी पड़ी पिटाई, विमान यात्रा पर लगा प्रतिबंध...
 
संसद भवन परिसर में संवाददाताओं के यह पूछे जाने पर कि क्या गायकवाड़ के खिलाफ स्वत: कार्रवाई की जा सकती है, महाजन ने कहा कि इस मामले में स्वत: कार्रवाई नहीं की जा सकती है, क्योंकि यह घटना संसद के बाहर हुई है। 
 
ALSO READ: महंगा पड़ा मोदी का नाम, शिवसेना सांसद ने मारी 25 सैंडिल...
 
यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें इस संबंध में कोई शिकायत मिली है, लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि मैंने इस मामले में अभी तक कोई शिकायत नहीं देखी है। पहले मुझे इस पर गौर कर लेने दीजिए, उसके बाद ही मैं इस पर कुछ कह सकती हूं। 
 
उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि किसी को किसी के साथ दुर्व्यवहार करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है, फिर चाहे वह सांसद, अधिकारी या आम आदमी क्यों न हो। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि एक मां के तौर पर मैं बच्चों को किसी के साथ बुरा बर्ताव करने की शिक्षा नहीं देती हूं।
 
महाराष्ट्र के उस्मानाबाद से सांसद गायकवाड़ ने एयर इंडिया के एक कर्मचारी को गुरुवार को सैंडिल से 25 बार पीटने की बात स्वीकार की थी। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें