सीतारमण का उद्योग जगत से नए निवेश के लिए जोखिम उठाने का आह्वान

शनिवार, 20 फ़रवरी 2021 (12:55 IST)
नई दिल्ली। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को भारतीय उद्योग जगत से पूरा आत्मविश्वास दिखाने और नए-नए निवेश करके भारत को दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बनाने में योगदान करने का आह्वान किया।
ALSO READ: लोकसभा में निर्मला सीतारमण का दावा, बजट में रखी 'आत्मनिर्भर भारत' की भूमिका
उन्होंने अखिल भारतीय प्रबंधन संघ (एआईएमए) के एक कार्यक्रम में शामिल उद्योग जगत की दिग्गज हस्तियों से कहा कि सरकार ने निवेश के अनुकूल वातावरण बनाने के लिए कंपनी आयकर की दरों में कमी करने सहित कई कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि मैं चाहूंगी कि अब भारत में निजी निवेशक और निजी उद्योग पूरे आत्मविश्वास के साथ कदम बढ़ाएं ताकि यह साबित किया जा सके कि भारत के लिए यह (सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक बनना) संभव है।
 
वित्तमंत्री ने कहा कि हमें क्षमता बढ़ाने की जरूरत है, हमें विस्तार की जरूरत है, हमें बहुत से ऐसे उत्पादों के विनिर्माण की जरूरत जरूरत है, जो अर्थव्यवस्था के लिए बहुत जरूरी हैं। कर में कमी करने के बाद मैं काम-धंधों के विस्तार का इंतजार कर रही हूं, मैं भारत में निजी क्षेत्र से अधिक निवेश देखने का इंतजार कर रही हूं। सरकार ने वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए सितंबर 2019 में कॉर्पोरेट कर की दर में भारी कटौती की थी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी