सनातन पर उदयनिधि को स्मृति ईरानी का जवाब, पीएम मोदी से मिली थी बोलने की अनुमति

Webdunia
गुरुवार, 7 सितम्बर 2023 (12:12 IST)
Smriti Irani on sanatan : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया से करने पर बवाल मच गया। पीएम मोदी से अनुमति ‍मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी सनातन धर्म पर बयान दिया है।

ALSO READ: तिलक लगाकर घूमने वालों ने देश को बनाया गुलाम, सनातन पर 3 बयानों से बवाल
उन्होंने जन्माष्‍टमी पर दिल्ली के द्वारका में कहा कि जिन लोगों ने सनातन धर्म को चुनौती दी है, उनके कानों तक हमारे स्वर पहुंचे कि जब तक एक-एक भक्त इस पुण्य धरती पर जीवित है, तब तक कोई ऐसी नहीं जो हमारे धर्म और आस्था को चुनौती नहीं दे सकता है। इसके बाद उन्होंने 'कृष्ण कन्हैया लाल का जय की' उद्घोषणा की।
 

ALSO READ: G20 Summit : G-20 के दौरान दिल्ली में रहेंगे सभी मंत्री, PM मोदी का सख्त आदेश, बताया 'क्या करें और क्या न करें'
डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी और उनके सहयोगी मणिपुर हिंसा, भ्रष्टाचार से ध्यान भटकाने के लिए सनातन धर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि हम किसी भी धर्म के शत्रु नहीं हैं।
 
इस बीच डीएमके सांसद ए राजा ने कहा कि सनातन की तुलना एचआईवी और कुष्ठ रोग जैसे सामाजिक कलंक वाली बीमारियों से की जानी चाहिए।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख