क्या है सॉयल हेल्थ कार्ड : सॉयल हेल्थ कार्ड एक तरह की प्रिंटेड रिपोर्ट होता है, जिसे किसान के प्रत्येक जोतों के लिए दिया जाता है। इसमें 12 पैरामीटर्स जैसे NPK, सल्फर, जिंक, फेरस, कॉपर, मैगनिशियम, आदि के बारे में जानकारी होती है। सॉयल हेल्थ कार्ड में खेती के लिए अपेक्षित सॉयल सुधार और उर्वरक सिफारिशों के बारे में जानकारी होती है। किसान इसके आधार पर पर्याप्त एवं जरूरी उर्वरक को बुआई से पहले खेतों में इस्तेमाल कर सकते हैं।