सोनिया बोलीं- कौन कहता है, हमारे पास संख्या नहीं है...

Webdunia
बुधवार, 18 जुलाई 2018 (20:24 IST)
नई दिल्ली। मोदी सरकार के खिलाफ तेलुगू देशम पार्टी द्वारा लोकसभा में बुधवार को पेश अविश्वास प्रस्ताव के लिए विपक्ष के पास पर्याप्त संख्या बल नहीं होने संबंधी सवालों पर कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी ने बुधवार को कहा 'कौन कहता है हमारे पास संख्या बल नहीं है।'
        
लोकसभा में विपक्ष के पास पर्याप्त संख्या नहीं होने से जुडे सवाल पर श्रीमती गांधी ने एक टीवी चैनल से कहा कि कौन कहता है हमारे पास पर्याप्त संख्या में सदस्य नहीं है।
 
गौरतलब है कि लोकसभा में तेलुगू देशम पार्टी के अविश्वास प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि इस पर शुक्रवार को चर्चा होगी तथा उसी दिन मतदान भी होगा। संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने कहा कि सरकार अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए तैयार है। लोकसभा में उनके पास पर्याप्त संख्या बल है इसलिए उन्हें पूरा भरोसा है कि यह प्रस्ताव गिर जाएगा। 
 
इस बीच कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल तथा पार्टी के लोकसभा सदस्य राजीव सातव ने संसद भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में मोदी सरकार को हर मोर्चे पर विफल करार दिया और कहा कि 2014 के आम चुनाव में देश की जनता से किया गया कोई भी वादा पूरा नहीं किया गया है, इसलिए इस सरकार के खिलाफ पूरे देश में रोष का माहौल है।
 
उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान भाजपा तथा उसके नेता नरेंद्र मोदी ने किसानों को लागत पर डेढ़ गुना मुनाफा देने, दो करोड़ लोगों को हर साल रोजगार उपलब्ध कराने, मंहगाई घटाने तथा भ्रष्टाचार को मिटाने जैसे कई वादे किए थे, लेकिन कोई वादा पूरा नहीं किया गया है।
 
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि दो करोड़ लोगों को हर साल रोजगर देने की बजाय 12 लाख लोगों की नौकरी छीनी गई है। उन्होंने मोदी सरकार पर किसानों को धोखा देने का आरोप लगाया और कहा कि चार साल बाद भी किसानों को लागत का डेढ़ गुना नहीं दिया गया है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख