I.N.D.I.A गठबंधन में फूट! उद्धव सेना ने कहा- सारा केक कांग्रेस खाना चाहती है

मंगलवार, 19 दिसंबर 2023 (11:38 IST)
I.N.D.I.A गठबंधन : इंडिया गठबंधन से पहले विपक्षी दलों में फूट नजर आ रही है। उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने इंडिया गठबंधन की बैठक से पहले कांग्रेस पर निशाना साधा और उसे अहंकारी बताया है। यह बात उद्धव गुट ने अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय के कही है। इस संपादकीय में लिखा गया है कि कांग्रेस अकेले ही सारा केक खाना चाहती है।

क्या लिखा संपादकीय में: शिवसेना के मुखपत्र सामना के संपादकीय में लिखा गया कि अब इंडिया अलायंस को एक सारथी की जरूरत है। अभी इंडिया अलायंस का रथ बिना सारथी के है। इसमें लिखा गया कि कांग्रेस को रीजनल पार्टी का साथ देना चाहिए। 28 पार्टी का अलायंस ने इंडिया अलांयस में है, मगर 100 रसोइए खाने को खराब देते है।

बता दें कि शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे और पार्टी नेता आदित्य ठाकरे, संजय राउत और अन्य नेता दिल्ली में हैं और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंच कर उनसे मुलाकात की है।

बता दें कि मंगलवार को इंडिया गठबंधन की बैठक होने वाली है। इस बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, ममता बनर्जी समेत कई नेता शामिल होंगे। इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनावों के लिए रणनीति बनाने और सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा हो सकती है। इसी बीच शिवसेना का संपादकीय फूट जाहिर कर रहा है।

यह बैठक हाल में संपन्न विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन की पृष्ठभूमि के तौर पर भी देखी जा रही है। बता दें कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है।
Edited by navin rangiyal

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी