UP सरकार का अजीबोगरीब तर्क, कहा- प्रदूषण के लिए PAK दोषी

Webdunia
शुक्रवार, 3 दिसंबर 2021 (14:16 IST)
नई दिल्ली। वायु प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में लगातार सुनवाई जारी है। आज शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट को उत्तरप्रदेश सरकार ने बताया कि उद्योगों के बंद होने से राज्य में गन्ना और दूध उद्योग प्रभावित हो सकते हैं। सरकार ने कहा कि हवा के दबाव को देखें तो यूपी नीचे है और यहां हवा ज्यादातर पाकिस्तान से आ रही है।

ALSO READ: Delhi Pollution : प्रदूषण की वजह से अगले आदेश तक दिल्ली के स्कूल बंद, सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद AAP सरकार का फैसला
 
यूपी सरकार की इस दलील पर मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना ने चुटकी लेते हुए कहा तो आप पाकिस्तान में उद्योगों पर प्रतिबंध लगाना चाहते हैं, वहीं प्रदूषण मामले में केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि 5 सदस्यों की इंफोर्समेंट टास्क फोर्स गठित की गई है।
 
वहीं दिल्ली में जारी वायु प्रदूषण पर सुनवाई के दौरान आज सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हमने देखा है कि मीडिया के कुछ वर्ग यह दिखाने की कोशिश करते हैं कि हम खलनायक हैं। हम स्कूलों को बंद करना चाहते हैं। आपने (दिल्ली सरकार) कहा था कि हम स्कूल बंद कर रहे हैं और वर्क फ्रॉम होम शुरू कर रहे हैं, लेकिन आज का अखबार देखें।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख