सांसदों के कामकाज पर नजर रखेगी वेबसाइट, सुमित्रा महाजन ने किया लोकार्पण

शुक्रवार, 4 जनवरी 2019 (23:59 IST)
नई दिल्ली। संसदीय मामलों में लगभग एक दशक से शोध कर रहे संगठन 'सेंटर फॉर डेमोक्रेसी एंड पीस' ने एक वेबसाइट शुरू की है, जो सांसदों के कामकाज और उनके प्रदर्शन का लेखा-जोखा रखेगी।
 
 
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में 'पार्लियामेंट्री बिजनेस डॉट कॉम' नाम की इस वेबसाइट का लोकार्पण किया। यह वेबसाइट सांसदों के कार्यप्रदर्शन की निगरानी रखेगी और उसके आधार पर उन्हें रेटिंग और रैंकिंग भी देगी। इससे जनप्रतिनिधियों की जनता के प्रति जवाबदेही सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।
 
महाजन ने इस वेबसाइट के साथ-साथ पार्लियामेंट्री बिजनेस डॉट कॉम के अभियान- 'एजेंडा भारत का' को भी लांच किया। वेबसाइट के प्रबंध संपादक नीरज गुप्ता ने कहा कि इसके जरिए लोगों को अपने जनप्रतिनिधियों के काम के बारे में जानकारी हासिल हो सकेगी।
 
महज एक क्लिक के जरिए लोग अपने सांसद के संसद में प्रदर्शन से लेकर सांसद निधि से खर्च तक के बारे में आसानी से जानकारी ले सकेंगे। वे जल्द ही वेबसाइट के माध्यम से अपने सांसद से सीधे संपर्क कर अपनी समस्याएं भी साझा कर सकेंगे। कार्यक्रम में केंद्रीय श्रममंत्री संतोष गंगवार तथा अनेक गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
 
यह संगठन लगभग एक दशक से संसदीय मामलों में शोध के प्रति समर्पित है और सांसदों के प्रदर्शन पर प्रति वर्ष 'रिप्रेजेंटेटिव एट वर्क' नाम से रिसर्च रिपोर्ट पेश करता आ रहा है। इस रिपोर्ट को सांसदों से लेकर मीडिया ने भी काफी सराहा है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी