नई दिल्ली। पुडुचेरी की उपराज्यपाल और देश की पहली महिला आईपीएस अधिकारी किरण बेदी ने एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें दावा किया गया है कि नासा ने सूर्य की ध्वनि (Sound) को रिकॉर्ड किया है, जिससे ओम की ध्वनि निकल रही है।
इस वीडियो में जो ध्वनि सुनाई दे रही है वह ठीक वैसी ही जैसे मानो कोई ओम का उच्चारण कर रहा हो। ऐसा भी कहा जाता है कि वर्ष 2010 के मध्य में अमेरिका के शेफील्ड विश्वविद्यालय के प्राध्यापक ने सूर्य के बाहरी हिस्से की एक आवाज को रिकॉर्ड किया था। नासा के वैज्ञानिकों का मानना था कि ये आवाज ॐ जैसी है।
हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है यह तो कोई वैज्ञानिक ही सिद्ध कर सकता है, लेकिन इस ट्वीट के बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया गया।
सईद उस्मान नामक ट्विटर हैंडल ने कटाक्ष करते हुए कहा कि एक समय यह महिला बहुत से लोगों की हीरो थी। अब क्या स्थिति हो गई है? एक व्यक्ति ने ऋतिक रोशन की फिल्म 'कोई मिल गया' का वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि 'मैम, यह भी वास्तविक है'। इस वीडियो में ऋतिक दूसरे ग्रह के प्राणियों से संपर्क करते हुए दिख रहे हैं।
टेक्नोलॉजी कन्सल्टेंट नामक ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि मैं एक हिन्दू हूं और इस ट्वीट को सदी का सबसे बड़ा मजाक मानता हूं। भगवा ब्रिगेड आप जैसे पढ़े-लिखे लोगों का ब्रेनवॉश करने में सफल रही है। मोदी प्रचारक भिक्षु नामक ट्विटर हैंडल से लिखा गय- रिकॉर्ड की गई ध्वनि नमो थी... मंदिर वहीं बनाएंगे, कृपया इसे सुधारें।
प्रो. दिलीप मंडल ने लिखा- पता नहीं आपने सिविल सेवा परीक्षा कैसे पास कर ली, जबकि आजाद परिंदे ने लिखा कि मैम, आप ऐसी हरकतें भाजपा जॉइन करने के बाद ही कर रही हो। इससे पहले आप ऐसी नहीं थीं।