सुषमा स्‍वराज ने खाली किया सरकारी आवास, सोशल मीडिया पर हो रही है प्रशंसा

शनिवार, 29 जून 2019 (17:39 IST)
भाजपा की दिग्गज नेता सुषमा स्वराज ने नई सरकार के शपथ ग्रहण के महीनेभर के भीतर ही अपना सरकारी आवास खाली कर दिया है। ओर जहां सरकारी आवास छोड़ने और न छोड़ने को लेकर नेता कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हैं, वहीं खुद सुषमा ने अपना सरकारी आवास खाली कर एक नया उदाहरण पेश किया है। उनके इस कदम की सोशल मीडिया पर खूब प्रशंसा हो रही है।
 
खबरों के मुताबिक, भाजपा की दिग्गज नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपना सरकारी आवास खाली कर दिया है। उन्‍होंने शनिवार की सुबह ट्वीट कर यह जानकारी दी। सुषमा स्वराज ट्विटर पर मदद करने को लेकर भी काफी चर्चा में रही हैं।
 
सुषमा स्वराज के इस कदम की ट्विटर पर कई यूजर्स ने तारीफ की। एक यूजर ने लिखा, अन्य पार्टी वालों को कोर्ट का सहारा लेकर मकान से खदेड़ना पड़ता है, और आप स्वयं खाली कर के जा रही हैं, इसे कहते हैं संस्कार और समर्पण। 
 
एक अन्‍य यूजर ने लिखा, माननीय आपका पता और ठिकाना करोड़ों भारतीय और विदेशी लोगों के दिलों में जिन्हें आपने बिना भेदभाव किए मदद की और बहुत लोगों को तो लगभग जीवनदान दिया है, हम सभी आपके स्‍वस्‍थ जीवन की कामना करते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी