सोशल मीडिया के निशाने पर अभिनेत्री, ‘अरेस्‍ट स्‍वरा भास्‍कर’ और ‘मर्डरर स्‍वरा भास्‍कर’ ट्रेंडिंग में

गुरुवार, 27 फ़रवरी 2020 (14:40 IST)
दिल्‍ली में हुए दंगे के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियां आ रही हैं। दिल्‍ली की इस हिंसा की जमकर आलोचना हो रही है। इस हिंसा से पहले दिए गए भड़काऊ बयानों और राष्‍ट्रविरोधी गतिविधियों को अंजाम देने वालों के साथ खड़े होने वालों को भी जमकर लताड़ा जा रहा है।

एक बार फिर से स्‍वरा भास्‍कर सोशल मीडिया के निशाने पर आ गई है। ट्विटर पर स्‍वरा भास्‍कर को गिरफ्तार करने की मांग चल रही है, इसे लेकर ‘अरेस्‍ट स्‍वरा भास्‍कर’ कर रहा है। इस ट्रेंड में टैग कर के हजारों ट्वीट किए जा रहे हैं। इसके साथ ही ‘स्‍वरा भास्‍कर मर्डरर’ नाम से भी एक ट्रेंड चल रहा है।

यूजर्स ने स्‍वरा के स्‍पीच के वीडियो और फोटो पोस्‍ट किए है। शरजील इमाम के साथ खड़ी स्‍वरा भास्‍कर एनआरसी और सीएए पर भड़काऊ भाषण दे रही है। वो देश के संविधान और न्‍याय व्‍यवस्‍था में विश्‍वास नहीं होने की बात कर रही है।

स्‍वरा भास्‍कर एक वीडियो में कहती नजर आ रही हैं कि इस देश में निहत्‍थे मुसलमानों पर वॉर करते हैं, उनकी प्रापर्टी डिस्‍ट्रॉय करते हैं, गालियां देते हैं, उनके घरों में घुसते हैं।

इसी तरह स्‍वरा भास्‍कर के और भी वीडियो और फोटो वायरल हो रहे हैं। लोग उन्‍हें दिल्‍ली के दंगों के लिए उतना ही जिम्‍मेदार बता रहे हैं, जितना भड़काऊ भाषण देने वाले अन्‍य राजनीतिक पार्टियों के नेताओं को बताया जा रहा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी