हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के उदारवादी धड़े के प्रवक्ता ने बताया कि उनके अध्यक्ष को पांच फरवरी को रिहा किया गया था, लेकिन फिर से नजरबंद कर दिया गया। उन्होंने बताया कि मीरवाइज मौलवी उमर फारूक के घर के बाहर राज्य पुलिस और अर्धसैनिक बलों को तैनात कर दिया गया है और अगले आदेशों तक घर से बाहर नहीं निकलने को कहा गया है।
उन्होंने बताया कि पिछले सप्ताह एक नागरिक की मौत के बाद शोपियां चलो अभियान के दौरान जब मीरवाइज को नजरबंद किया गया था तब उसे जुम्मे की नमाज अदा करने की भी इजाजत नहीं दी थी। हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के कट्टर धड़े के प्रवक्ता ने बताया कि उसके अध्यक्ष गिलानी पिछले साल से नजरबंद हैं और एहतियातन हिरासत में हैं।
अफजल गुरु की बरसी पर हड़ताल की योजना बना रहे जेकेएलएफ के प्रमुख यासीन मलिक को दो दिन पहले उसके घर से गिरफ्तार कर श्रीनगर की सेंट्रल जेल में डाल दिया है। प्राप्त सूचना के अनुसार, वह सुरक्षाबलों को चकमा देकर शोंपियां चला गया, जहां उसने लोगों को संबोधित किया, जिसके बाद उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया था। (वार्ता)