शिक्षक दिवस पर 60 शिक्षक एवं पत्रकार सम्मानित

सोमवार, 5 सितम्बर 2016 (18:14 IST)
नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की 129वीं जयंती के उपलक्ष्य में देश के 60 प्रमुख शिक्षाविदों एवं मीडियाकर्मियों को 32वें डॉ. एस. राधाकृष्णन स्मृति राष्ट्रीय शिक्षक एवं मीडिया सम्मान से सम्मानित किया गया।
 
राजधानी स्थित कांस्टीट्यूशन क्लब के स्पीकर हॉल में दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल, पूर्व अध्यक्ष डॉ. योगानंद शास्त्री, पूर्व शिक्षा मंत्री नरेन्द्र नाथ तथा अन्य हस्तियों ने पुरस्कार के लिए चयनित पत्रकारों और शिक्षकों को सम्मानित किया।
 
आयोजन समिति के महासचिव दयानंद वत्स की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस पुरस्कार से सम्मानित किए गए मीडियाकर्मियों में दूरदर्शन के उपमहानिदेशक एसएन सिंह, डीडी न्यूज एवं डी किसान के संपादक डॉ. ओपी यादव, पीटीआई-भाषा के वरिष्ठ पत्रकार नेत्रपाल शर्मा, दूरदर्शन के प्रोड्यूसर एसएस भक्कू, आकाशवाणी की समाचार वाचिका चंद्रिका जोशी, प्रयुक्ति हिन्दी दैनिक के दिल्ली ब्यूरो प्रमुख भूपेंद्र पांचाल, लोकसभा टीवी के एंकर पराक्रम सिंह शेखावत, यूनिवार्ता के तरण वत्स, दैनिक वीर अर्जुन, डेली प्रताप के मुख्य संपादक अनिल नरेन्द्र, पंजाब केसरी के मुख्य संवाददाता सतेन्द्र त्रिपाठी, नवोदय टाइम्स के ब्यूरो चीफ राजन शर्मा तथा अन्य शामिल हैं।
 
इस अवसर पर सम्मानित किए गए शिक्षकों में सर्वोदय विद्यालय नेताजी नगर की शिक्षिका रेणु हुसैन, आईपी यूनिवर्सिटी के सहायक प्रोफेसर अमित आहूजा, हंसराज कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर भारत भूषण, डीएवी पब्लिक स्कूल मौसम विहार की प्राचार्य वंदना कपूर, बाल भारती पब्लिक स्कूल द्वारका की प्राचार्य सुरुचि गांधी, डाइट कड़कड़डूमा के प्राचार्य रामकिशोर तथा अन्य शामिल हैं।
 
ये पुरस्कार अखिल भारतीय स्वतंत्र पत्रकार एवं लेखक संघ की ओर से प्रदान किए गए। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें