तेजस्वी यादव का भड़काऊ बयान, जो आरक्षण को हाथ लगाएगा, जिंदा जल जाएगा

Webdunia
मंगलवार, 5 मार्च 2019 (11:42 IST)
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के 13 पॉइंट रोस्टर सिस्टम से संबंधी पुनर्विचार याचिका खारिज कर दी है। सरकार के इस फैसले से अब दिल्ली के कॉलेजों में गेस्ट टीचर्स की नौकरियां खतरे में पड़ गई है। ऐसे में 21 दलों समेत कई संगठनों ने इसके विरोध में मंगलवार को भारत बंद बुलाया है। ऐसे में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।
 
इस बीच राजद नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया, 'जो आरक्षण को हाथ लगाएगा, वो जल जाएगा।' उन्होंने इसी ट्वीट में कहा कि दलित-पिछड़ों की पुरजोर पुकार। 90% आरक्षण हमारा अधिकार।
 
इस बीच एचआरडी मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, 'हमारी सरकार विश्वविद्यालयों में 13 पॉइंट रोस्टर की जगह 200 पॉइंट रोस्टर लाना चाहती है, जिसके तहत यूनिवर्सिटी को एक यूनिट के तौर पर माना जाएगा और उसके हिसाब से अपॉइंटमेंट्स-प्रमोशन होंगे। कोर्ट ने इसके खिलाफ फैसला दिया और डिपार्टमेंटल रोस्टर का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि हम फैसले के खिलाफ अदालत में पुनर्विचार याचिका दायर करेंगे।' 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख