सुरंग में फंसी 8 जिंदगियां, तेलंगाना CM से क्या बोले राहुल गांधी?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 23 फ़रवरी 2025 (14:05 IST)
Telangana tunnel accident : तेलंगाना में  श्रीशैलम सुरंग नहर परियोजना के निर्माणाधीन खंड की छत का एक हिस्सा ढहने के कारण उसमें फंसे 8 लोगों की जिंदगी बचाने की जंग जारी है। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी से रविवार को फोन पर बातचीत की। उन्होंने सरकार से फंसे हुए श्रमिकों को बचाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ने के लिए कहा।
 
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल ने श्रमिकों को बचाने के लिए उठाए गए कदमों और घटना पर निरंतर नजर बनाए रखने के लिए सराहना की। लगभग 20 मिनट की बातचीत के दौरान रेड्डी ने इस बात पर जोर दिया कि सरकार ने खबर मिलते ही तत्काल कार्रवाई की, मंत्री उत्तम रेड्डी को घटनास्थल पर भेजा और एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) एवं एसडीआरएफ (राज्य आपदा मोचन बल) के बचाव दस्तों को तैनात किया।
 
मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने घायलों को चिकित्सकीय मदद देने और अंदर फंसे लोगों के परिवारों तक पहुंचने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में विस्तार से बताया।
<

My leader, and the Leader of the Opposition (LoP) in Lok Saba, Shri @RahulGandhi Ji spoke to me over
the ongoing rescue operations at the SLBC tunnel.

Exlplained the alacrity with which our government responded on getting the news, including rushing Minister
Shri Uttam Kumar…

— Revanth Reddy (@revanth_anumula) February 23, 2025 >
बचाव दल फंसे श्रमिकों के करीब : तेलंगाना में श्रीशैलम सुरंग नहर परियोजना के निर्माणाधीन खंड की छत का एक हिस्सा ढह जाने से आठ व्यक्ति अंदर फंस गए हैं और उन्हें बाहर निकालने के लिए बचावकर्ता सुरंग के  के अंदर 13 किलोमीटर तक पहुंच गए हैं। बचावकर्मियों को लोहे, कीचड़ और सीमेंट के ब्लॉक से भरा मलबा हटाना होगा।
 
सुरंग में फंसे 8 में से 6 (2 इंजीनियर और 4 मजदूर) लोग ‘जयप्रकाश एसोसिएट्स’ के हैं और 2 अमेरिकी कंपनी के कर्मचारी हैं। टनल में फंसे लोगों में सबसे ज्यादा 4 झारखंड से हैं। 
edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख