हमले में शामिल दो आतंकी तो मारे गए, लेकिन दो फरार हो गए। इनकी तलाश शुरू कर दी गई है। बताया जाता है कि हमले में जवानों ने 2 फिदायीन आतंकियों को मार गिराया है। दोनों आतंकी एक अल्टो कार से आए थे। उन्होंने बस पर अचानक भारी गोलाबारी शुरू कर दी थी, वहीं जवानों ने भी तुरंत मोर्चा संभालते हुए दो आतंकियों को ढेर कर दिया।