महंत नरेन्द्र गिरि की शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारण का हुआ खुलासा

बुधवार, 22 सितम्बर 2021 (11:45 IST)
प्रयागराज। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरि की शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक महंत की मौत दम घुटने से हुई है। 
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि महंत नरेन्द्र गिरि की मौत फांसी लगने से हुई है। हालांकि बाकी जांच के लिए उनका विसरा सुरक्षित रखा गया है। 
 
उल्लेखनीय है कि 5 डॉक्टरों की टीम ने महंत के शव का पोस्टमार्टम किया है। हालांकि पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों का नाम गुप्त रखा गया है। 
महंत नरेन्द्र गिरि की संदिग्ध अवस्था सोमवार शाम मौत हो गई थी। महंत का 8 पेज का सुसाइड नोट भी सामने आया था। हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है सुसाइड नोट की लिखावट उनकी है या नहीं।

करीब ढाई घंटे तक चले पोस्टमार्टम की रिपोर्ट पुलिस के उच्चाधिकारियों को सीलबंद लिफाफे में सौंपा गया। पोस्टमार्टम के बाद पार्थिव शरीर को बाघंबरी गद्दी मठ ले जाया गया है। पोस्टमार्टम वाली जगह सुबह से ही छावनी में तब्दील रही और किसी भी मीडियाकर्मी को भीतर जाने की अनुमति नहीं दी गई। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी