वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एक बयान में कहा गया कि इनमें से लगभग 67 प्रतिशत खाते गांवों और छोटे कस्बों में खोले गए हैं। इन खातों में कुल जमा राशि 2.03 लाख करोड़ रुपए से अधिक है, जबकि इन खातों से लगभग 34 करोड़ रुपे कार्ड मुफ्त जारी किए गए हैं।
इसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) खातों में औसत शेष राशि 4,076 रुपए है और इनमें से 5.5 करोड़ से अधिक को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) प्राप्त हो रहा है। वित्तीय समावेशन पर राष्ट्रीय मिशन यानी प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) की शुरुआत 28 अगस्त 2014 को हुई थी। यह देश के वित्तीय परिदृश्य को बदलने में सफल रहा है।
पीएमजेडीवाई खाताधारकों को कई लाभ प्रदान करता है। इसमें खाते में न्यूनतम राशि रखने की आवश्यकता नहीं है। इसके अलावा मुफ्त रुपे डेबिट कार्ड, दो लाख रुपए का दुर्घटना बीमा और 10000 रुपए तक की ओवरड्राफ्ट सुविधा इसमें शामिल हैं।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)