असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को असम के हल्दीबाड़ी एनिमल कॉरिडोर का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें सड़क पार करने की कोशिश कर रहा एक गैंडा (Rhino hit by truck) को ट्रक चालक टक्कर मार देता है। इस हादसे में गैंडा गिर जाता है और फिर लंगड़ाते संभलते हुए जंगल में भाग जाता है।