राज्यसभा में तीन तलाक बिल...

बुधवार, 3 जनवरी 2018 (15:18 IST)
नई दिल्ली। राज्यसभा में आज तीन तलाक बिल पेश किया गया। उच्च सदन में सरकार के पास बहुमत नहीं है। इसे मोदी सरकार के लिए अग्नि परीक्षा माना जा रहा है। राज्यसभा में तीन तलाक विधेयक से जुड़ी हर जानकारी... 
* तीन तलाक विधेयक पर चर्चा के दौरान राज्यसभा में हंगामा।
* वित्तमंत्री अरुण जेटली ने सवाल उठाया कि कांग्रेस ने लोकसभा में बिल का समर्थन किया तो फिर राज्यसभा में विरोध क्यों?
* जेटली ने कहा कि 24 घंटे का नोटिस जरूरी होता है, नोटिस क्यों नहीं दिया गया। 
* तीन तलाक बिल राज्यसभा में पेश, भारी हंगामा
* वित्तमंत्री अरुण जेटली के बयान के दौरान विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। 
* राज्यसभा में कई सदस्यों ने महाराष्ट्र में जातीय हिंसा का मुद्दा उठाने का प्रयास किया, बैठक दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित।
* संसद के दोनों सदनों में कार्यवाही शुरू।
* लोकसभा में पारित हो चुका तीन तलाक बिल।
* तीन तलाक बिल को लेकर राज्यसभा में सरकार की राह आसान रही।
* विपक्ष इस बिल के कुछ प्रावधानों को लेकर लामबंद है।
* विपक्ष इस प्रस्तावित कानून में तीन बार तलाक कहने पर पति के ऊपर आपराधिक मुकदमा किए जाने के खिलाफ है।
* लोकसभा से जो बिल पास हुआ है उसमें 3 साल की जेल का प्रावधान है।
* अब इस बात की संभावना है कि विरोध के मद्देनजर सरकार इसे संसदीय समिति के पास विचार के लिए भेज दे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी