शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस बना रहा, जो इस मौसम के अनुसार सामान्य है। सुबह 5.30 बजे पालम और सफदरजंग में दृश्यता क्रमश: शून्य मीटर और 400 मीटर थी। पालम एवं सफदरजंग में सुबह 8.30 बजे तक दृश्यता क्रमश: 50 मीटर और 400 मीटर थी।
रेलवे ने बताया कि पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, हावाड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस, मालदा-आनंदविहार एक्सप्रेस, मुंबई-अमृतसर एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, मालदा-दिल्ली एक्सप्रेस ऐसी कुछ ट्रेनें रहीं, जो कई घंटे की देरी से चलीं। उन्होंने बताया कि बेहद कम दृश्यता के चलते अधिकतर ट्रेनें 2 से 3 घंटे की देरी से चलीं।
उन्होंने बताया कि हालांकि सुरक्षा उपकरण 'फॉग पास' के कारण इस साल हालात थोड़े बेहतर हैं। कोहरे से बुरी तरह प्रभावित रेलवे जोन को यह उपकरण उपलब्ध कराया गया है। समूचे रेल नेटवर्क में कुल 6,940 उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं जिनमें सिर्फ उत्तर रेलवे को 2,648 उपकरण दिए गए हैं।