नई दिल्ली। देशभर में ईद का त्योहार पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। लोग एक-दूसरे के गले लगकर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर आतंकवाद के समर्थन में कश्मीरी युवक सुरक्षाबलों पर पथराव कर रहे हैं।
ईद का पहला चेहरा जम्मू-कश्मीर में नजर आया, जहां श्रीनगर में जामा मस्जिद के निकट आतंकवाद का समर्थन कर रहे कुछ लोगों ने सुरक्षाबलों पर पथराव किया।
ये आतंकवाद के समर्थक अपने हाथ में कुख्यात आतंकी जाकिर मूसा और संयुक्त राष्ट्र द्वारा अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित किए गए मसूद अजहर के फोटो वाले बैनर अपने हाथ में लिए हुए थे। इन पत्थरबाजों ने पोस्टर पर लिख रखा था कि 'कश्मीर बनेगा पाकिस्तान'।
दूसरी ओर ईद का एक चेहरा अटारी बाघा बॉर्डर पर नजर आया, जहां भारतीय सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान के साथ तमाम मतभेदों को भूलते हुए ईद की खुशिया साझा कीं। दोनों ही ओर से मिठाई का आदान-प्रदान हुआ। बांग्लादेश सीमा पर भी भारत-बांग्लादेश के सुरक्षाबलों ने मिठाई का आदान-प्रदान किया।