खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि नरेंद्र मोदी जी, आप परीक्षा पर चर्चा तो बहुत करते हैं, नीट परीक्षा पर चर्चा कब करेंगे।
कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि यूजीसी नेट परीक्षा रद्द करना लाखों छात्र-छात्राओं के जज़्बे की जीत है। ये मोदी सरकार के अहंकार की हार है, जिसके चलते उन्होंने हमारे युवाओं के भविष्य को रौंदने का प्रयास किया।
कांग्रेस प्रमुख ने पूछा कि नीट की परीक्षा कब रद्द होगी। उन्होंने कहा कि मोदी जी नीट परीक्षा में भी अपनी सरकार की धांधली और पेपर लीक को रोकने की जिम्मेदारी लीजिए।
गौरतलब है कि 18 जून को यूजीसी नेट परीक्षा आयोजित की गई थी। 19 जून की रात को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट परीक्षा यह कहते हुए रद्द कर दी कि इसमें धांधली के कुछ संकेत मिले हैं। परीक्षा दोबारा आयोजित की जाएगी। मामले की जांच सीबीआई करेगी।
इससे पहले नीट यूजी परीक्षा में धांधली को लेकर एनटीए पर सवाल खड़े हो चुके हैं. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है।