उज्जवल निकम समेत 4 लोग राज्यसभा के लिए मनोनीत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

रविवार, 13 जुलाई 2025 (10:16 IST)
Rajyasabha news in hindi : 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के मामले में विशेष लोक अभियोजक रहे उज्ज्वल निकम, पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला, केरल से भारतीय जनता पार्टी के नेता सी सदानंदन मास्टर और इतिहासकार मीनाक्षी जैन को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया है।
 
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शनिवार देर रात जारी एक अधिसूचना में कहा कि राष्ट्रपति ने इन चार व्यक्तियों को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है। राष्ट्रपति द्वारा विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित 12 व्यक्तियों को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया जाता है।
 
अधिसूचना में कहा गया कि भारत के संविधान के अनुच्छेद 80 के खंड (1) के उप-खंड (ए) द्वारा प्रदत्त शक्तियों के साथ-साथ उस अनुच्छेद के खंड (3) के तहत राष्ट्रपति मनोनीत सदस्यों की सेवानिवृत्ति के कारण उत्पन्न रिक्तियों को भरने के लिए उज्ज्वल देवराव निकम, सी. सदानंदन मास्टर, हर्षवर्धन श्रृंगला और डॉ. मीनाक्षी जैन को राज्यसभा के लिए मनोनीत करती हैं।’
उल्लेखनीय है कि उज्जवल निकम ने मुंबई हमले के आरोपी अजमल कसाब को फांसी के फंदे तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने उन्हें मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट से प्रत्याशी बनाया था। हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा। 
edited by : Nrapendra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी