इस परीक्षा में कुल 1078 उम्मीदवार उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं जिनमें से सामान्य वर्ग के 499, अन्य पिछड़ा वर्ग के 314 , अनुसूचित जाति के 176 और अनुसूचित जनजाति के 89 उम्मीदवार शामिल हैं।
नेशनल कॉन्फ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष ने ट्विटर पर भेजे अपने संदेश में कहा कि यूपीएससी की परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल करने के लिए अनंतनाग के देवीपोरा के आमिर उल शफी खान को हार्दिक बधाई। शाबास! आपके सितारे चमकते रहें और आप अपने परिवार, राज्य और देश की ख्याति को ऐसे ही बढ़ाते रहें। आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए मेरी शुभकानाएं। शफी खान दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के देवीपोरा गांव का रहने वाला हैं। (वार्ता)