उल्लेखनीय है कि यूपी में नगर निकाय चुनाव की तारीखों की घोषणा हो चुकी है। राज्य में दो चरणों में चुनाव होंगे। 4 मई को पहले चरण की वोटिंग होगी, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 11 मई को होगी। 13 मई को परिणामों की घोषणा की जाएगी। राज्य में इस बार 4.32 करोड़ मतदाता हैं। (भाषा/वेबदुनिया)