इस सूची में बिहार, कर्नाटक, राजस्थान, तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश क्रमश: 6ठे, 7वें, 8वें, 9वें और 10वें स्थान पर हैं। भारत में सबसे ज्यादा कोविशील्ड वैक्सीन लगाई गई है। इसके बाद कोवैक्सीन का नंबर आता है। इसी तरह सबसे ज्यादा टीके 18 से 44 आयु वर्ग की आबादी को लगे हैं, जबकि सबसे कम टीके 60 साल से ऊपर वाली आबादी को लगे हैं।