देहरादून। उत्तराखंड में कांग्रेस नेता हरीश रावत मंगलवार को विधानसभा में हुए शक्ति परीक्षण में सफल रहे हैं। प्रस्ताव के समर्थन में 34 पड़े, जबकि विपक्ष में 28 वोट पड़े। रावत की जीत को राजनीतिक गलियारों में भाजपा के लिए बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है। उत्तराखंड मामले से जुड़ी हर जानकारी...
* सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक, सुबह 11 बजे से फ्लोर टेस्ट होगा। इस दौरान दो घंटे के लिए राष्ट्रपति शासन हटाया जाएगा। फ्लोर टेस्ट के दौरान विधानसभा में मोबाइल फोन ले जाने पर पाबंदी होगी।
* कोर्ट ने शक्ति परीक्षण के लिए विधानसभा के प्रिंसिपल सेक्रेटरी को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।