नौ जनवरी को अपनी तीसरी वर्षगांठ मनाने जा रही विस्तारा ने कहा कि 24 घंटे की इस बिक्री में सभी वर्गों के लिए कम किराए की पेशकश की गई है। इसके तहत इकोनॉमी क्लास का शुरुआती किराया 1,099 रुपए, प्रीमियम इकोनॉमी का किराया 2,599 रुपए और बिजनेस क्लास का किराया 7,499 रुपए है।
कंपनी के मुख्य मुख्य रणनीति और वाणिज्यिक अधिकारी संजीव कपूर ने कहा, 'हमे परिचालन को तीन साल हो गए और यह सेलिब्रेशन बिक्री ग्राहकों को हमारे धन्यवाद करने और ज्यादा यात्रियों को आकर्षक किराए के लिए आमंत्रित करने का तरीक है।'
यह बिक्री गोवा, बेंगलुरु, कोच्चि, मुंबई, नई दिल्ली, हैदराबाद, चंडीगढ़, अमृतसर, लखनऊ, पोर्ट ब्लेयर और चेन्नई सहित सभी 22 स्थलों के लिए है। (भाषा)