राज्यसभा में आसन को लेकर क्या बोलीं जया बच्चन?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 5 फ़रवरी 2024 (15:35 IST)
नई दिल्ली। राज्यसभा (Rajya Sabha) में सोमवार को सूचीबद्ध एक प्रश्न को बाद में पूछे जाने को लेकर कुछ सदस्यों ने नाखुशी जताई और समाजवादी पार्टी की नेता जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने कहा कि आसन के अलावा और कोई उन्हें बैठने के लिए कहे तो वे नहीं बैठेंगी।
 
प्रश्नकाल के दौरान सदन में उपसभापति हरिवंश ने आज की सूची में सूचीबद्ध 17वां प्रश्न लिया और उसके बाद उन्होंने 19वां प्रश्न लिया। इस पर सदस्यों ने कहा कि 18वां प्रश्न छोड़ दिया गया है। उपसभापति ने कहा कि 19वां प्रश्न पूरा होने के बाद 18वें प्रश्न को लिया जाएगा।
 
सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि 19वां प्रश्न पूरा होने के बाद 18वां प्रश्न लिया जाएगा। कई बार त्रुटि हो जाती है और यह सही है कि प्रश्न छोड़ा नहीं जाना चाहिए। उन्होंने इस मुद्दे पर उपसभापति पर सदस्यों की ओर से कुछ आक्षेप लगाए जाने पर नाखुशी भी जाहिर की।
 
विभिन्न सदस्यों के इस मुद्दे पर हंगामा करने पर सभापति ने कहा कि 18वां प्रश्न छोड़ा नहीं जाएगा। 19वां प्रश्न पूरा होने के बाद सभापति ने सपा की जया बच्चन को अपनी बात रखने का मौका दिया। जया ने कहा कि उपसभापति के लिए सबके मन में सम्मान का भाव है। अगर आप हमें यह कहेंगे कि बैठ जाओ तो हम बैठ जाएंगे। लेकिन अगर कोई दूसरा हमें हाथ हिला-हिलाकर कहे कि बैठ जाओ तो हम नहीं बैठेंगे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी