IAI Harop: इजरायली ड्रोन, घात लगाकर करता है टारगेट, देशभक्‍त ऐसा कि क्षमता खत्‍म होने पर खुद को उड़ा लेता है

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 8 मई 2025 (18:30 IST)
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत पाकिस्‍तान के बीच जंग जैसे हालात बन गए हैं। गुरुवार को पाकिस्‍तान ने भारत के 15 शहरों पर हमले की कोशिश की, जिसे भारत ने नाकाम कर दिया है। इस दौरान भारत ने एस 400 एयर डिफेंस सिस्‍टम का पहली बार इस्‍तेमाल कर सारे अटैक का विफल कर दिया। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान IAI Harop ड्रोन का इस्‍तेमाल किया। इस ड्रोन ने कई अटैक विफल किए।

ये एक बेहद ही खतरनाक ड्रोन है जो अपने ऑपरेटर के एक इशारे पर टारगेट को नेस्‍तनाबूद कर देता है। घात लगाकर मारने वाला यह ड्रोन आत्‍मघाती भी है, यानी अगर इसे लगता है कि इसकी क्षमताएं कम हो रही हैं तो यह खुद को नष्‍ट कर लेता है। जानते हैं आखिर क्‍या है IAI हारोप ड्रोन।

क्‍या है हारोप ड्रोन : IAI हारोप ड्रोन इजराइल ने बनाया है। इजराइल के अलावा भारत और अजरबैजान भी इस ड्रोन का इस्तेमाल करते हैं। यह एक मानवरहित 'आत्मघाती' ड्रोन है, जो 2.5 मीटर लंबा है और इसके पंखों का फैलाव तीन मीटर है। अलग-अलग रिपोर्ट के अनुसार हारोप लगभग 20 किलोग्राम विस्फोटक ले जा सकता है और सात घंटे तक हवा में रह सकता है। हवा में रहने के दौरान यह ड्रोन 1000 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है।

घात लगाकर करता है हमला : यह ड्रोन इजराइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज ने बनाया है। IAI हारोप से आशय इजराइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज एडवांस्ड लोइटरिंग म्यूनिशन सिस्टम से है। इसके नाम में IAI निर्माता कंपनी का नाम है, जबकि हारोप इस मॉडल का नाम है। यह इजराइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज के MBT मिसाइल डिवीजन द्वारा विकसित एक लोइटरिंग म्यूनिशन (LM) है। लोइटरिंग म्यूनिशन को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह घात लगाकर हमला करता है। यह ड्रोन युद्ध के मैदान के ऊपर मंडराते हुए अपने लक्ष्य का इंतजार करता है और उसके सामने आने के बाद ऑपरेटर के आदेश पर हमला करता है।

IAI हारोप ड्रोन की ताकत
  1. रेंज : 1000 किमी
  2. वॉर हेड वजन : 23 किग्रा
  3. उड़ान क्षमता : 9 घंटे
  4. फ्लाइट सर्विस : 4600 मीटर
  5. लंबाई : 2.5 मीटर
  6. पंखों का फैलाव : 3 मीटर
  7. वजन : 135 किग्रा
  8. स्‍पीड : 400 किमी प्रति घंटा
  9. 20 किग्रा विस्‍फोटक ले जा सकता है
IAI हारोप ड्रोन किसने बनाया, कौन करता है इस्‍तेमाल
  1. इजराइल ने बनाया है IAI हारोप ड्रोन
  2. इजराइल की एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज ने बनाया ये ड्रोन
  3. भारत और अजरबैजान भी करते हैं IAI हारोप ड्रोन का इस्‍तेमाल
  4. यह एक मानवरहित 'आत्मघाती' ड्रोन है
  5. घात लगाकर करता है हमला
  6. यह एक लोइटरिंग म्यूनिशन (LM) सिस्‍टम है
  7. यह युद्ध के मैदान के ऊपर मंडराते हुए टारगेट का इंतजार करते हैं
  8. ऑपरेटर का आदेश मिलते ही करते हैं अटैक
रिपोर्ट : नवीन रांगियाल

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी