नागपुर में RSS की शस्त्र पूजा शुरू, क्या मोदी सरकार को आज फिर कोई संदेश देंगे मोहन भागवत?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 12 अक्टूबर 2024 (09:01 IST)
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने महाराष्ट्र के नागपुर में वार्षिक विजयादशमी उत्सव में 'शस्त्र पूजा' कर कार्यक्रम की शुरुआत की। हर साल ये कार्यक्रम दशहरे के अवसर पर किया जाता है। इसके बाद मोहन भागवत संघ के सदस्‍यों को संबोधित करेंगे। मोहन भागवत के इस संबोधन में कई संदेश भी होते हैं। संघ सदस्‍यों के लिए ये दिन काफी अहम है।
<

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर में विजयादशमी के अवसर पर शस्त्र पूजा की, पूर्व ISRO प्रमुख के. राधाकृष्णन भी रहे मौजूद। #Dussehra #RSS #DurgaPuja #Navratri #mohanbhagwat #Dussehra2024 #Dussehracelebrations pic.twitter.com/Fgnvh6VelZ

— Manchh (@Manchh_Official) October 12, 2024 >दरअसल, हर साल विजयदशमी के दिन राष्ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ द्वारा पूरे विधि-विधान के साथ शस्त्र का पूजन की जाती है, इसी दिन संघ की स्थापना की गई थी। 27 सितंबर 1925 में विजयादशमी के दिन संघ की स्थापना हुई थी।

नागपुर के रेशिमबाग में आरएसएस का ये कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। थोड़ी देर में सरसंघचालक मोहन भागवत सभी संघ सदस्‍यों को संबोधित करेंगे। इससे पहले आरएसएस के स्वयंसेवकों ने पथ संचालन किया। इस दौरान स्वयंसेवक पारंपरिक गणवेश में बैंड के साथ परेड निकालते दिखे।

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने महाराष्ट्र के नागपुर में वार्षिक विजयादशमी उत्सव में 'शस्त्र पूजा' की। इसके बाद ध्‍वाजारोहण किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और महाराष्‍ट्र उपमुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद हैं।

इस बीच अंदाजा लगाया जा रहा है कि क्या RSS प्रमुख मोहन भागवत क्‍या अपने भाषण में मोदी सरकार को कोई संदेश देंगे? दरअसल, पिछली बार मोहन भागवत ने कहा था कि संघ ये प्रयास करता है कि सभी को सुरक्षित रखा जाए और समरसतापूर्ण माहौल बनाया जाए। बता दें कि इसके अलावा भी नाम लिए बगैर भागवत ने कई बार सरकार को संदेश दिया था, जिसके कई मायने निकाले जा रहे हैं।
Edited By Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख