श्रीनगर में पारा शून्य से 4.4 डिग्री सेल्सियस कम रहा। कश्मीर फिलहाल चिल्लई कला (40 दिनों की भयंकर सर्दी) की चपेट में है जब हिमपात की संभावना बनी रहती है और तापमान काफी घट जाता है। हिमाचल प्रदेश में भी ऊंचे स्थान भयंकर शीतलहर की चपेट में है और न्यूनतम तापमान शून्य के नीचे 12-20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। मनाली, भूंटर, कल्पा, सुंदरनगर और सोलन में न्यूनतम तापमान क्रमश: शून्य से नीचे 1.0, 0.1, 1.4, 1.5 और 1.8 डिग्री सेल्सियस रहा।
मुजफ्फरनगर 1.6 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा। मौसम विभाग ने कल पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर वर्षा या गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान व्यक्त्त किया है। राजस्थान में श्रीगंगानगर चार डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ सबसे ठंडी जगह रही। मौसम विभाग ने राज्य में अगले 24 घंटे भयंकर सर्दी रहने का अनुमान लगाया है। (भाषा)