Woman argues with crew on Air India flight : लंदन जाने वाली एयर इंडिया (Air India) की उड़ान के 'बिजनेस श्रेणी' (Business Category) में यात्रा कर रही एक महिला की चालक दल के सदस्यों (crew members) के साथ बहस हो गई जिसके बाद उसे दिल्ली हवाई अड्डे (Delhi airport) पर उतार दिया गया। सूत्रों ने नई दिल्ली में इसकी जानकारी दी।
सूत्रों के मुताबिक यह घटना 5 मार्च की है, जो उड़ान संख्या एआई 161 में हुई। उन्होंने बताया कि इस उड़ान की 'बिजनेस श्रेणी' में यात्रा कर रही महिला वरिष्ठ कॉर्पोरेट कार्यकारी है।
महिला की चालक दल के सदस्यों के साथ बहस हुई : एयर इंडिया के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि 'बिजनेस श्रेणी' में यात्रा कर रही महिला की चालक दल के सदस्यों के साथ बहस हो गई थी। उन्होंने बताया कि इसके बाद कैप्टन की सलाह पर उड़ान के रवाना होने से पहले महिला को विमान से उतार दिया गया।
1 घंटे की देरी से रवाना हुई फ्लाइट : प्रवक्ता ने कहा कि उड़ान संख्या एआई 161 करीब 1 घंटे की देरी से रवाना हुई। जिस महिला यात्री को विमान से उतारा गया, वह कुछ अनिवार्य कारणों से यात्रा कर रही थी। लिखित में आश्वासन देने के बाद महिला अगली उड़ान से गंतव्य के लिए रवाना हुई।
घटना के बारे में अधिक जानकारी तत्काल नहीं मिल सकी है। विमानन नियामक डीजीसीए की जानकारी के अनुसार जनवरी में एयर इंडिया द्वारा 894 यात्रियों को उड़ान भरने से वंचित रखा गया और एयरलाइन द्वारा सुविधा/मुआवजे पर लगभग 98 लाख रुपए खर्च किए गए।(भाषा)