यू ट्यूब ने बंद किया संसद टीवी का अकाउंट, जानिए वजह...

मंगलवार, 15 फ़रवरी 2022 (12:50 IST)
नई दिल्ली। यूट्यूब पर संसद टीवी के खाते को यूट्यूब के सामुदायिक दिशा निर्देशों के उल्लंघन करने के चलते बंद कर दिया गया है। यूट्यूब के इस चैनल पर लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही का सीधा प्रसारण किया जाता है। 
 
इसके बाद सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें चल रही हैं कि खाते को हैक कर उसका नाम बदलकर 'एथेरियम' रख दिया गया था जो एक क्रिप्टो करेंसी है।
 
अधिकारियों के अनुसार, गूगल के सामने इस मुद्दे को उठाया गया है। हैकिंग जैसा कुछ हुआ है, गूगल से शिकायत की गई है और वे उसे देख रहे हैं।
 
संसद टीवी के यूट्यूब खाते के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर साझा किये जा रहे हैं जिस पर लिखा है, 'इस खाते को यूट्यूब के सामुदायिक दिशा निर्देशों के उल्लंघन के चलते बंद कर दिया गया है।'
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी