mordhan recipe : फलाहार रेसिपी के रूप में अधिकतर उपयोग में आने वाला मोरधन यानि यह एक तरह का चावल ही होता है, जिसे समा का चावल, मोरियो, भगर तथा अंग्रेजी में बार्नयार्ड मिलेट आदि नामों से जाना जाता है।
व्रत-उपवास के दिनों के लिए इसका सेवन बहुत महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि यह एक ग्लूटेन फ्री अनाज होने के साथ-साथ इसमें विटामिन ए, सी, ई, कार्बोहाइड्रेट, मैग्नीशियम और प्रोटीन होने के कारण यह पाचन हेतु उपयोगी माना जाता है। इसके कई तरह के व्यंजन बनाएं जाते हैं जैसे- खिचड़ी, इडली, खीर, उपमा, ढोकला और डोसा आदि व्यजन बनाकर इसे उपवास के दिनों में खाया जाता है।