सह चालक मृत

द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जापान के नागासाकी में परमाणु बम गिराने वाले विमान के सह चालक 88 वर्षीय चार्ल्स डोनाल्ड अलबरी की दिल की बीमारी के कारण मौत हो गई। अलबरी की मौत 23 मई को हुई।

अलबरी 9 अगस्त 1945 को बी-29 बोकस्कार विमान का सह पायलट था, जिसने नागासाकी पर परमाणु बम गिराया था। वह मानता था कि इस हमले से अमेरिका पर जापान से होने वाली तबाही बच गई थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें