शरीयत अदालत ने मौत की सजा सुनाई

ND
शराब के अवैध व्यापार को लेकर झगड़े में हुई हत्या के मामले में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शारजाह की एक शरीयत अदालत ने एक पाकिस्तानी नागरिक की हत्या व तीन को घायल करने के आरोप में 17 भारतीयों को मौत की सजा सुनाई है। शारजाह में यह ऐसा पहला मामला है जब एक साथ इतनी बड़ी संख्या में लोगों को मौत की सजा सुनाई गई है।

'खलीज टाइम्स' के अनुसार शराब के अवैध व्यापार को लेकर विवाद के बाद इन सजा पाने वाले भारतीय नागरिकों ने पाकिस्तान के एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी। यह घटना गत वर्ष जनवरी माह में शारजाह के अल साजा क्षेत्र में हुई थी।

शरीयत अदालत के न्यायाधीश युसूफ अल हमादी ने हत्या में शामिल होने के आरोपियों के डीएनए टेस्ट में सबूत मिलने के बाद उन्हें मौत की सजा सुनाई। भारतीयों की उम्र 17 से 30 वर्ष के बीच बताई गई है। इस बीच भारत सरकार ने अपने मिशन से इनकी मदद करने को कहा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें