प्रज्ञा मिश्रा
शुक्रवार 13 मई को कान फिल्म फेस्टिवल में आए कुछ खास मेहमानों को एक झटका लगा। फिल्म फेस्टिवल की भागमभाग से दूर होटल डू कैप में लोग खाने-पीने का मजा ले रहे थे कि अचानक एक डिंगी में सवार छह लोग होटल के डॉक के पास आ गए। यह लोग मिलिट्री के कपड़ों में थे और चाल ढाल से लोगों को डराने में कामयाब थे। सिक्योरिटी को बुलाया गया और कुछ अफरातफरी भी मच गई।
बाद में पता चला कि यह तो फ्रांस की ही एक इंटरनेट कंपनी Oraxy का पब्लिसिटी का हथकंडा था। यह पेरिस की कंपनी है और रईसों के लिए मार्केटिंग का काम करती है। इस पूरे हंगामे में किसी को कोई नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन कंपनी को कोई फायदा भी नहीं हुआ। फ्रांस की नेशनल पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि यह सिर्फ प्रचार प्रसार के लिए किया गया था लेकिन यह बहुत ही भद्दा मजाक था।