भारतीय महिला की फ्रेंकफर्ट हवाई अड्‍डे पर जामा-तलाशी

सोमवार, 3 अप्रैल 2017 (08:58 IST)
फ्रैंकफर्ट हवाईअड्डे पर 29 मार्च को एक भारतीय महिला की कथित रूप से जामा-तलाशी के मामले को भारत ने वहां के अधिकारियों के समक्ष उठाया है।
 
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रविवार की रात ट्वीट किया, 'फ्रैंकफर्ट के महावाणिज्य दूत ने मामले को फ्रैंकफर्ट हवाईअड्डे के अधिकारियों के समक्ष उठाया। मामले को जांच के लिए पुलिस को सौंप दिया गया है।' 
 
सुषमा ने लिखा है कि हम पुलिस की जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। महिला ने अपने फेसबुक पोस्ट में आरोप लगाया है कि 29 मार्च को बेंगलुरू से आइसलैंड जाने के दौरान उसकी जामा-तलाशी ली गई। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें